भोपाल में रविवार की सुबह ‘रन भोपाल रन’ में हजारों की संख्या लोगों ने भाग लिया। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू हुई इस दौड़ में युवाओं के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं, सीनियर सिटीजन ने भी भाग लिया। 5, 11 और 21 किलोमीटर की तीन कैटेगरी में हुई यह दौड़ टीटी नगर स्टेडियम में खत्म हुई जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर टाइगर श्रॉफ ने रनर्स का स्वागत किया। इस दौरान टाईगर ने रनर्स को फिट रहने के टिप्स भी दिए।