धमतरी में आबकारी विभाग शराब के अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाई कर रहा है। निवार्चन आयोग के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी ने अलग अलग टीमों का गठन किया है …. जो लगातार अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्यवाई कर रहे है …. बताया गया है कि 06 अक्टूबर से 20 नवबंर तक 102 जगहो पर धमतरी जिले के तीनो विधानसभा धमतरी, कुरूद और सिहावा विधानसभाओं में आबकारी विभाग ने 62 लोगो के खिलाफ आबकारी एक्ट के अलग- अलग मामले दर्ज किये हैं … जिनमे से अधिकतर मामलो के आरोपी शराब की मात्रा अधिक होने के कारण सलाखो मे बंद है …. इन आरोपियों के पास से कुल 335 लीटर अलग अलग तरह की शराब बरामद की गई है … विभाग की कार्यवाई से शासन को तकरीबन 41 हजार रू की आय प्राप्त हुई है …. फिलहाल विभाग की इस कार्यवाई की जमकर तारीफ हो रही है … वहीं चुनाव के दरमियान बटने के पहले शराब को जब्त किया जिससे शांतिपूर्ण चुनाव कराने मे बड़ी मदद मिली है ….