मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिले के सांसद कमलनाथ का रिश्ता छिंदवाड़ा से लगभग 38 साल पुराना है जिसके चलते कमलनाथ यहाँ से 9 बार सांसद का चुनाव जीत चुके है और इस बार प्रदेश में विधानसभा चुनाव की कमान भी कमलनाथ के ही हाथ में थी। और संयोगवश चुनाव के नतीजे भी मंगलवार के ही दिन निकले। जिसके चलते कमलनाथ को हनुमान का आशिर्वाद मिला और प्रदेश में कांग्रेस की वापसी के साथ छिंदवाड़ा में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। साथ ही कांग्रेस114 सीट हासिल कर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जिसके चलते कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाने के लिए प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र दिया है। और कमलनाथ प्रदेश के सीएम बनने के प्रबल दावेदार बन गए है। गौरतलब है कि कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में भव्य हनुमान मंदिर बनवाया है। और समय-समय पर मंदिर जाकर भगवान का आशिर्वाद लेते रहते हैं।