मध्यप्रदेश में भले ही भाजपा ने अपनी सत्ता गंवा दी हो लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने अपनी साख बचाए रखी है। इनमें से ही एक हैं मैहर के नरायण त्रिपाठी जिन्होंने सतना जिले की मैहर सीट से चौथी बार चुनाव जीता। और चुनाव जीतकर शारदा माता के मंदिर पहुँचकर माता के दर्शन भी किए। साथ ही मैहर की जनता की भलाई के लिए आशिर्वाद भी मांगा। इस दौरान उनके समर्थकों ने मंदिर परिसर में ही फूल माला पहना कर उनको जीत की बधाई दी।