मामला मध्यप्रदेश के देवास का है। जहाँ एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। यह बस इंदौर से छिंदवाड़ा जा रही थी। पर तभी चापड़ा के पास यह बस कालीसिंध नदी में जा गिरी। जिससे बस में सवार लगभग 50 यात्री घायल हो गए। जिसमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को बागली स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ से गंभीर रूप से घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया है।