भोपाल के जंबूरी मैदान पर कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे। ये वही जंबूरी मैदान है जहां पर पांच साल पहले शिवराज सिंह चौहान ने भी इसी तरह भव्य समारोह में शपथ ली थी। हालांकि इस बार मौका कुछ और था और शपथ भी कोई और लेने जा रहा था लेकिन शिवराज का जलवा यहां भी कायम रहा। वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश जोशी के साथ आए शिवराज ने हाथ हिलाकर मंच के सामने बैठे लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद शिवराज मंच पर मौजूद सभी नेताओं से भी गर्मजोशी से मिले। बाद में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी के साथ मंच पर आए और वे भी शिवराज सिंह के साथ गर्मजोशी के साथ मिले। शपथ ग्रहण करने से पहले कमलनाथ शिवराज से मिलने पहुंचे तो शिवराज ने रैफरी के समान कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों का हाथ पकड़कर ऊपर उठा दिया। ऐसा लग रहा था कि दो पहलवानों की लड़ाई के बाद रैफरी जिस तरह उनका हाथ उठाकर हार जीत का फैसला करता है उसी तरह शिवराज भी कमलनाथ और सिंधिया के बीच की लड़ाई में रैफरी की भूमिका निभा रहे हों। शिवराज के इस एक्शन को लेकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं।