सनावद में नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि और लोक निर्माण शाखा में पदस्थ कर्मचारी के बीच विवाद हुआ। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जानकारी के मुताबिक नगर पालिका अध्यक्ष मंजूषा शर्मा के पति कांग्रेस नेता लाली शर्मा से उनके घर पर नगर पालिका की लोक निर्माण शाखा प्रभारी दीपक आदिवाल अपने साथियों के साथ मिलने पहुंचा। वहां आदिवाल और शर्मा के बीच आदिवाल के ट्रांसफर के मामले बहस और झूमाझटकी हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला कायम करके जांच शुरू कर दी है।