2018 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता से मेलजोल कम नहीं किया है…..वे अभी भी आम लोगों के बीच जाकर उनसे मिल रहे हैं इसी कड़ी में शनिवार रात शिवराज सिंह भोपाल के समता चौक पहुंचे और भरी ठंड में अलाव तापा और आम लोगों के साथ चर्चा की……चुनाव के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री का ये रवैया लोगों को भा भी रहा है….