मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान आचार सहिंता का उल्लंघन करने वाले भाजपा के पूर्व प्रवक्ता संबित पात्रा अब मुसीबतों में फसते नजर आ रहे हैं। संबित ने पिछले चुनावों में ही आचार सहिंता का उल्लंघन किया था। पर पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश्वर मिश्रा की ओर से अधिवक्ता यावर खान ने पीआईएल दायर की थी। पीआईएल की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई न करने की वजह भी पूँछी। जिसके बाद पुलिस ने संबित पात्रा और एस॰एस॰ उप्पल के खिलाफ चालान कोर्ट में पेश किया। एसएस उप्पल ने अपनी ज़मानत ले ली है और संबित पात्रा के खिलाफ कोर्ट ने ज़मानती वारंट जारी कर दिया है।