देवास जिले में पाले का कहर, फसलों को नुकसान

देवास जिले के कई गांवों में इस शीतलहर की वजह से पड़े पाले की वजह से फसलों को भारी नुकसान होने की खबर है। कई खेतों में फसलों के ऊपर ओस की बूंदे जम गईं और फसलों में गलन पैदा हो गई।

सबसे ज्यादा नुकसान आलू और चने की फसलों को हुआ है। जिले के देवास, हाटपिपलिया, सोनकच्छ, चापड़ा, कमलापुर, बेहरी, टोंककला, पांदाजागीर, राजोदा और इनके आसपास के इलाकों में खेतों में जम कर लगातार दुसरे दिन पाला पड़ा है। सुबह सुबह खेतों में मौजूद कृषि उपकरणों और सिंचाई पाइप के ऊपर बर्फ की परत जमी थी। चने में इस समय फूल और फलन की स्थिति थी जिससे उत्पादन प्रभावित होने की संभवना है। जानकारी के मुताबिक हजारों एकड़ से अधिक क्षेत्र में आलू और चने की फसल ख़राब हुई है। अब सर्वे के बाद ही नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा।

(Visited 152 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT