पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म “द एक्सीडेंटल प्राईम मिनिस्टर” विवादों में फंस गई है। एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ने फिल्म का विरोध किया है। इन कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि भाजपा इस फ़िल्म के जरिए कांग्रेस के बड़े नेताओं की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है। साथ ही कार्यकर्ताओं ने फिल्म रिलीज होने पर सिनेमाघरों में आग लगाने की धमकी दी है।