चार बार के विधायक दीपक सक्सेना ने बुधवार के दिन विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार की दोपहर उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ भी राजभवन में मौजूद रहे। दीपक सक्सेना 7 जनवरी से शुरू हो रहे 15वीं विधानसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। वे विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव तक ये जिम्मेदारी संभालेंगे।