कहने को तो भारत दुनियाँ का सबसे बड़ा लोकतंत्र है पर यहाँ के लोकतंत्र में कितना खोट है। यह देखने को मिला पखांजुर के रामनगर में। जहाँ गांव के मुखिया ने गांव के एक परिवार से उसकी जमीन सरकारी योजना का आवास बनाने के लिए मांगी थी। पर परिवार ने जमीन देने से मना कर दिया। जिसके बाद मुखिया ने गांव के अन्य लोगों के साथ बैठक की और परिवार को गांव छोड़ने फरमान सुना दिया। साथ ही परिवार पर सभी तरह की पाबंदियां भी लगा दी गई हैं। और अब परिवार और उसके सदस्य अपना जीवनयापन भी नहीं कर पा रहे है। गांव के लोगों ने इस परिवार के साथ कई बार मारपीट भी की है पर इस परिवार की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है।