दमोह के एक युवक को पिस्टल के साथ फोटो डालना बहुत मंहगा पड़ गया। इस युवक ने पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट की थी। जिसके बाद पुलिस युवक के घर आकर उसे पिस्टल सहित गिरफ्तार कर के ले गई। दरअसल फैजल खान नाम के युवक ने जिस पिस्टल के साथ फोटो डाली थी। वह अवैध पिस्टल थी जिसके चलते युवक पर अवैध हथियार रखने का आरोप लगा। और पुलिस ने उसे पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने पूंछताछ के बाद उसके दोस्त राहुल शिवहरे को भी गिरफ्तार कर लिया है। पलिस का कहना है कि राहुल ने ही फैजल को पिस्टल बेचने के लिए दी थी। पुलिस दोनो आरोपियों से और भी गहन पूंछताछ में जुटी हुई है। ताकि हथियारों की अवैध तस्करी के और भी सुराख मिल सके।