बड़वाह पुलिस के नर्मदा रोड पर एक हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। यह तस्कर काली रंग की थैली में दो अवैध देशी पिस्टल रख कर ले जा रहा था। पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इसे यात्री बस में ही धर दबोचा। पूंछताछ में पता चला कि आरोपी पिस्टलों सिरगुन से खरीद कर अलीगढ़ लेकर जा रहा था। साथ ही उसके पास इन पिस्टलों का लाइसेंस भी नहीं था। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 25ए आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी पर पहले भी अलग-अलग थानों में हथियार तस्करी के चार अन्य मामले दर्ज हैं।