मध्यप्रदेश में पीएचई विभाग की बैठक में प्रिंसिपल सेक्रेटरी विवेक अग्रवाल ने उप सचिव नियाज खान को गेट आउट कह दिया। इसके बाद नियाज खान ने अपने ट्वीट में लिखा खान सरनेम हाउंडेड मी लाइक ए घोस्ट यानी कि खान सरनेम भूत की तरह मेरे पीछे लगा है। नियाज खान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वो अपना छठवां नॉवेल लिखने जा रहे हैं जिसमें वो बताएंगे कि मुस्लिम अधिकारियों को दूसरे दरजे के नागरिकों की तरह व्यवहार किया जाता है। खान का कहना है कि ये उनका अपना अनुभव है। गुरुवार की घटना की अगर बात करें तो सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय में पीएचई की टाइम लिमिट बैठक थी। जिसमें पीएस विवेक अग्रवाल के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इस दौरान पीएस ने नियाज अहमद से एक जानकारी के बारे में जवाब तलब किया। अहमद ने बताया कि विभागाध्यक्ष से जानकारी मांगी थी, लेकिन नहीं मिली। इस पर पीएस ने पूछा कैसे मांगी, जवाब मिला कि फोन पर बात की थी। इसे लेकर दोनों के बीच गर्मागर्म बहस हुई और अग्रवाल ने अहमद को ‘गेट आउट’ कहते हुए बैठक से बाहर जाने के लिए कह दिया। इसके बाद अहमद उठे और बैठक छोड़कर चले गए। अहमद ने मामले की शिकायत चीफ सेक्रेटरी से की है और आरोप लगाया है कि विवेक अग्रवाल हमेशा अभद्रता करते हैं। और वे उनके साथ काम नहीं करना चाहते।