सनावद के सिविल अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि डॉ अंजनी बैरागी ने इलाज में लापरवाही बरती है जिसके चलते महिला की मौत हुई है। मृतक महिला के परिजन डॉक्टर बैरागी को को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े रहे। करीब 200 से अधिक महिला पुरुष अस्पताल में जमा हो गए। और काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मौके पर पहुंची तहसीलदार रंजना पाटीदार ने परिजनों के लिए बयान लिए।