विदिशा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने मंगलवार को कुरवाई थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी वर्मा ने नगर के राजनीतिक दलों के प्रमुख प्रतिनिधि पत्रकारों और समाजसेवी संगठन के प्रतिनिधियों से अनौपचारिक चर्चा की और नगर में अपराधों पर अंकुश लगाने, अवैध जुआ शराब पर काबू पाने और यातायात सुधार को लेकर सभी के सुझाव सुने और उन पर अमल करने का आश्वासन दिया। SP ने थाना प्रभारी को भी थाना क्षेत्र में अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।