आमतौर पर आपने गाड़ी या घोड़ी में दूल्हे को बारात लेकर जाते देखा होगा। पर हरदा में एक किसान का बेटा हेलिकॉप्टर में बारात लेकर दूल्हन लेने पहुँचा। इस खास बारात को देखने के लिए जिलेभर के लोग उमड़ पड़े। हेलीकाप्टर में बैठे दूल्हे ने पहले अकेले ही अपनी ससुराल के चक्कर लगाए और फिर दुल्हन को बैठाकर उसे भी आसमान में घुमाया। आपको बता दें कि राहुल टिमरनी के बड़े कपड़ा व्यवसायी है और उनके पिता क्षेत्र के संपन्न किसान है। राहुल का कहना है कि शादी को यादगार बनाने के लिए उन्होंने हेलीकाप्टर से बारात लेकर जाने का निर्णय लिया था।