कुरवाई में नाबालिग के अपहरण में पकड़ाया सलमान खान

कुरवाई में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करके राजस्थान ले जाने वाले आरोपी सलमान खान को पुलिस ने 72 घंटे के भीतर पकड़ने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि इस अपहरण के बाद इलाके में काफी तनाव का माहौल था और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अल्टीमेटम भी दिया था। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं जिसमें कुरवाई थाना प्रभारी एस के तोमर की टीम को खुरई सागर, बासौदा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा की टीम को मंडी बामौरा, सिरोंज थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया की टीम को ककरुआ देवली, पथरिया थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य की टीम को बीना, शमशाबाद थाना प्रबारी राजीव चांगले की टीम को कुरवाई में और सब इंस्पेक्टर विजय त्रिपाठी की टीम को जयपुर रवाना किया गया था। आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर धारा 363, 376(2), 506, ipc 366 और 5/6 पास्को एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

(Visited 115 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT