कपिल धारा की कुआँ खुदाई में हादसा

दमोह के हिंडोरिया थाना क्षेत्र की बांदकपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले हलगज गांव में कुएं खुदाई कार्य मे लगी मशीन का तार टूट जाने से 4 मजदूर हादसे का शिकार हो गये घटना के बाद चारो गम्भीर घायलो को इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया जंहा इलाज के दौरान एक मजदूर लखन लोधी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हलगज गांव के किसान देशराज सिंह के खेत मे कपिल धारा योजना से कुँआ खुदाई का कार्य चल रहा था तभी अचानक मशीन का तार टूटने से मिट्टी मलवे से भरी पालकी मजदूरों के ऊपर गिर गई जिसकी चपेट में आने से 4 मजदूर घायल हुए जिसमे से 1 की मौत हो गई, हिंडोरिया थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Visited 122 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT