सनावद में अवैध रेत उत्खनन करने वालों ने दो पटवारियों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। पटवारियों संतोष अम्बलेकर और राकेश राठौड़का आरोप है कि जब मोगावा में उन्होंने एक ट्रेक्टर चालक से रायल्टी मांगी तो उसके पास रायल्टी नहीं थी जिस पर उन्होंने पंचनामा बनाकर ट्रेक्टर जप्त कर लिया और बेड़िया थाने भेज दिया। लेकिन जब वे ट्रेक्टर के आगे आगे मोटर साइकिल से जा रहे थे तो ट्रेक्टर चालक हेमंत वर्मा ने उनके पीछे तेज गति से ट्रेक्टर चलाया और उन पर चढ़ाने की कोशिश की। पटवारियों ने अपनी बाइक खेत में घुसा कर अपनी जान बचाई। पटवारियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।