परासिया विकासखंड के पगारा बीच में जंगल के किनारे एक कुएं में तेंदुए का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और तेंदुए को कुँए से बाहर निकाला। साथ ही पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करवाने की बात कही। पर साल भर के अंदर यह दूसरी बार हुआ है जब कुँए में गिरने से तेंदुए की मौत हुई है। इससे पहले भी 23 तेंदुए बिना मुंडेर के कुओं में अपनी जान गवां चुके हैं। पर वन विभाग ने इन कुओं के मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।