झाड़फूंक के नाम पर नाबालिग के साथ किया ये काम

विदिशा में झाड़ फूक के नाम पर एक नाबालिग लड़की से छेड़-छाड़ की घटना सामने आई है। यहाँ नेताराम कुशवाह नाम के एक व्यक्ति पर 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। दरअसल विदिशा के रंगिया पूरा मोहल्ले में रहने वाली नर्मदी बाई के घर नेतराम कुशवाह उर्फ नंदू का आना जाना लगा रहता था, वह पेशे से हलवाई है और झाड़ फूँक भी करता है। सोमवार को भी वह नर्मदी बाई के घर आया तो नर्मदी बाई पड़ोस में रहने वाली लगभग 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची को झाड़ फूंक का बोल कर साथ ले आई। और बाहर से दरवाजा बंद कर काम पर चली गई। जिसके बाद नेताराम कुशवाह ने झाड़ा फूकी के नाम पर लड़की के साथ अश्लील हरकते करनी शुरू कर दी। पर लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर लड़की कि मां ने दरवाजा खोला और मोहल्ले के लोगों की सहायता से आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नंदू कुशवाह के साथ-साथ नर्मदी बाई को भी सह आरोपी बनाया है। और दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Visited 268 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT