मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं। खास बात ये है कि जिस गर्मजोशी से नरेंद्र मोदी कमलनाथ से मिल रहे हैं उसको लेकर भी कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम शिवराज के साथ कभी मोदी इतनी गर्मजोशी से नहीं मिले। जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान कमलनाथ ने प्रदेश हित की विभिन्न योजनाओं व मुद्दों को लेकर चर्चा की व इस संबंध में पीएम को लेटर दिए हैं। कमलनाथ ने केंद्र की खनन नीति के बढ़े निर्णयों की तारीफ की वही किसानो को लेकर केंद्र के कुछ निर्णयों पर दोबारा विचार करने की मांग की है, पी एम मोदी ने प्रदेश सरकार के सुझावों पर गौर करने का आश्वासन दिया है।