दमोह जिले के प्रसिद्ध बांदकपुर धाम में मौनी सोमवती अमावस्या के मौके पर देश के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंचे और उन्होंने भगवान जागेश्वर नाथ का जल, दूध, दही, शहद आदि से अभिषेक किया, बांदकपुर धाम में सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त पहुँचने लगे थे। और दिनभर में कुल करीब एक लाख श्रद्धालु यहाँ पहुंचे। श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। इस दौरान भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए थे। वहीं प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था करवाई थी। साथ ही इन श्रद्धालुओं के रहने खाने के लिए भी प्रशासन सहित समाजसेवियों ने भी व्यवस्था की।