यातायात सुरक्षा और जन जागरुकता को लेकर अमरवाड़ा में मंगलवार को यातायात सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी मधुबन राव धुर्वे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली बस स्टैंड और शासकीय कार्यालय से होते हुए वापस थाना प्रागण पहुँची। इस दौरान अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी मधुबन राव धुर्वे, पुलिस अधिकारी अशोक घनघोरिया, थाना निरीक्षक गोपाल सिंह जगेत, ने जगह जगह पर राहगीरों को रोककर यातायात सुरक्षा के नियम बताए। और सभी से वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करने की अपील की। साथ ही लोगों को कई और भी नियमों से अवगत कराया। इस रैली में अमरवाड़ा के कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए और रैली को सफल बनाया।