कुरवाई में मंडल किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने किसानों की मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी की अगुआई में किसान मोर्चे के पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों की अनदेखी करने के आरोप लगाए। इस दौरान किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गेहूं खरीदी केंद्र बंद कर दिए हैं और पिछली सरकार में सीएम शिवराज ने जो सोयाबीन पर 500 रुपये बोनस की योजना लाई थी उसे भी कांग्रेस ने खत्म कर दिया है।