पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया के चारों दोषियों की फांसी का रास्ता साफ हो गया है. फांसी के लिए बीस मार्च की सुबह साढ़े पांच बजे का वक्त मुकर्र हुआ है. लेकिन उनकी अंतिम घड़ी का फैसला एक सफेद रूमाल करेगा. दरअसल फांसी से पहले निर्भया के सारे दोषियों को नहलाया जाएगा. दोषियों को फांसी के बाद तिहाड़ जेल के सेल नंबर तीन कको थोड़ी देर के लिए खोल दिया जाएगा. इसी सेल में निर्भया के दोषियों को फांसी दी जाएगी. फांसी से पहले फांसी की पूरी रिहर्सल हो चुकी है. चार पुतलों को एक साथ फंदे पर टांग कर फांसी की सफल प्रेक्टिस हो चुकी है. उसी के अनुसार सुबह सभी दोषियों को फांसी के लिए लाया जाएगा. चारों को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा. फांसी की प्रक्रिया से पहले ही जेल अधिकारी, जेल स्टाफ और एसडीएम वहां मौजूद होंगे. अदालत से मुकर्र वक्त होते ही एक सफेद रूमाल हिलाकर उसे इशारा किया जाएगा. जिसके बाद जल्लाद वो लिवर खींच देगा. इसके आधे घंटे बाद तक दोषी फांसी के फंदे पर लटके रहेंगे.