#coronavirus
#mp
#cg
संक्रमित रोग कोरोना वायरस के ख़ौफ से पूरी दुनिया दहशत में आ गई है.जिससे निपटने के लिये फिलहाल कोई कारगर दवा नही बनी है .मगर इससे बचाव के लिए कुछ उपाय जरूर खोज लिये गये है.जैसे कि साबुन से हाँथ धोना,भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाना,लोगो से हाँथ न मिलाना इस
विदेशी बीमारी कोरोना ने पूरी दुनिया मे तांडव मचा दिया है. और अब हिंदुस्तान के महानगरो में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.जिसके चलते सुरक्षा बरती जा रही है. लोगो को हर माध्यम से जागरूक करने के प्रयास किया जा रहा है . रायगढ़ में इस वायरस पर नियंत्रण के लिए जिला न्यायालय में 2 स्थानों पर अस्थाई रूप से बेसिन लगाकर हैंडवाश, साबुन से हाथ धुलाई पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. रायगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद ने इस तरह की शुरआत कर लोगो को जागरूक करने की कोशिश की है . रायगढ़ चंद्रकांत शर्मा कि रिपोर्ट