Kamalnath सरकार गिरने की खबरों के बीच, अजय सिंह का नेताप्रतिपक्ष बनना हुआ तय!

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार हर हाल में सत्ता बचाने की कोशिश में जुटी है. पर अंदरखानों में खबर है कि पार्टी के आलानेता अब विपक्ष में बैठने का मन बना चुके हैं. हालांकि सामने अपनी हार दिखाने से वो अब भी बच रहे हैं. पर कांग्रेस समझ चुकी है कि सत्ता में रहना अब लगभग नामुमकिन है. यही वजह है कि पार्टी बड़े और पुराने नेताओं ने विपक्ष के पदों के लिए लॉबिंग शुरू कर दी है. इसमें एक नाम सामने आ रहा है अजय सिंह का. जो पिछला विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. पर अब नेता प्रतिपक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे आ गए हैं. खबर है कि इन दिनों अजय सिंह ज्यादा से ज्यादा समय तक कमलनाथ के आसपास रहते हैं. संकट से निपटने के नाम पर उनका डेरा भोपाल में ही डल चुका है. बहाना सरकार बचाने का है पर दरअसल राहुल भैया नेताप्रतिपक्ष बनने के अरमान के साथ ये कवायद कर रहे हैं. वैसे उन्हें नेताप्रतिपक्ष रहने का पुराना अनुभव भी है. और ये उम्मीद भी कि अब अगर उपचुनाव हुए तो एकाध टिकिट उन्हें मिल ही जाएगा. जहां से लड़ कर वो विधानसभा पहुंच सकते हैं और नेताप्रतिपक्ष बन सकते हैं.

(Visited 988 times, 1 visits today)

You might be interested in