मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सबसे विश्वसनीय और प्रतिष्ठित वेब चैनल न्यूजलाइव की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। हमने जैसीनगर के वन परिक्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध उत्खनन की खबर दिखाई थी जिसके बाद वन विभाग की टीम ने जोतपुर बड़ी वीर एरिया बीट में अवैध अतिक्रमणकारियो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की । डिप्टी रेंजर राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि – बीट क्रमांक 690 जोतपुर बड़ी वीर एरिया में बेनी पटेल और मिट्ठू अहिरवार जो वन भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए थे उनको धारा 80 के नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है । और बेनी पटेल और मिट्ठू अहिरवार के यहां से अवैध रूप से जमा की गई लकड़ियों को भी जप्त किया गया है। बीट गार्ड पर कार्रवाई के लिए भी उच्च अधिकारियों को लिखा गया है।