डबरा में रुपयों के लेनदेन पर हुई हत्या से सनसनी

डबरा से लगे सहराई गांव में एक व्यक्ति की हत्या होने से सनसनी फैल गई। अंबेडकर भबन के चौकीदार रामदास जाटब की लाश गेट के बहार पाई गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के मुताबिक किसी धारदार हथियार से बार करके उसकी हत्या की गई है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए ग्वालियर से फ़ोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड भी बुलवाया गया। मरने वाले के परिजनों ने रुपयों के लेनदेन को लेकर पार्षद मनोज रावत और अम्बेडकर भबन के ठेकेदार पवन रावत पर हत्या का संदेह जताया है।

(Visited 160 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT