होशंगाबाद पुलिस ने मंगलवार को एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है। यहाँ इटारसी के सरकारी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर सुनील मंत्री ने अपने ही ड्राइवर की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर के डॉक्टर की पत्नी के साथ कई सालों से अवैध संबंध थे। जिसका पता चलने पर डॉक्टर का उसके ड्राइवर से विवाद भी हुआ था। जिसके बाद मौका मिलने पर डॉक्टर ने पहले ड्राइवर को इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया और फिर गला काटकर उसकी हत्या कर दी। पर जब कॉलोनी के लोगों को डॉक्टर की हरकतों पर संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने पाया की आरोपी डॉक्टर ने ड्राइवर की लाश के कई टुकड़े कर रखे थे। और एसिड से भरे टब में डालकर उनको गलाने की तैयारी में था। इसके लिए उसने एसिड की 100 से अधिक बॉटलें भी खरीदी थी। पर पेशे से डॉक्टर होने के कारण किसी ने उस पर शक नहीं किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। और कार्रवाई शुरू कर दी है।