भले ही लोकसभा चुनाव में अभी थोड़ा समय है और कांग्रेस या महागठबंधन की ओर से पीएम के लिए किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता तो अभी से राहुल गांधी को पीएम माने बैठे हैं। भोपाल में राहुल गांधी के स्वागत के लिए लगे पोस्टरों में उन्हें भावी पीएम कहकर संबोधित किया गया है। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर ये पोस्टर लगाए गए हैं। राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी की फोटो भी पोस्टरों में लगाई गई है।