पूर्व प्रिंसिपल सेकेट्री अमन सिंह के खिलाफ जांच के आदेश

छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रिंसिपल सेकेट्री अमन सिंह के खिलाफ राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई एक शिकायत के आधार पर की जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय में 16 जनवरी को विजय मिश्रा ने सिंह के खिलाफ शिकायत की थी कि छत्तीसगढ़ में संविदा नियुक्ति के दौरान अमन ने यह छिपाया था कि उनके खिलाफ कोई जांच पेंडिंग नहीं है। जबकि अमन के खिलाफ बेंगलुरु में डिप्टी कमिश्नर कस्टम रहने के दौरान भ्रष्टाचार की शिकायत हुई थी। सीबीआई ने भी उनके खिलाफ जांच की थी। इसके बाद भी संविदा नियुक्ति देते समय नोटशीट में लिखा गया कि अमन सिंह के खिलाफ कोई जांच पेंडिंग नहीं है। जिसके बाद राज्य शासन ने इस मामले में एसआईटी का गठन करने के आदेश दिए हैं। वहीं अमन का कहना है, अगर कोई शिकायत थी तो मुझसे पत्र लिखकर स्पष्ठीकरण लिया जाना था। शिकायत क्या है मुझे तो इसकी भी जानकारी नहीं है। लेकिन इतना मैं दावे से कहने की स्थिति में हूं कि मेरे द्वारा कोई गलत कार्य नहीं किया गया है।

(Visited 43 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT