होशंगाबाद में डॉक्टर द्वारा अपने ड्राइवर के सनसनीखेज हत्याकांड मामले में न्यायालय ने आरोपी डॉक्टर सुनील मंत्री को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। साथ ही मृतक के क्षत-विक्षत शव के पीएम के लिए पुलिस ने शव को मेडिको लीगल भोपाल रवाना कर दिया है। 3 दिनों तक पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले से जुड़े तथ्यों की जांच करेगी वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लाश की वास्तविक पहचान के लिए उसका डीएनए टेस्ट भी करवाने जा रही है।