गोपालपुर में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से नानी बाई का मायरा कथा की कलश यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई जिसमें महिलाओ बच्चो एवं युवाओं ने बङ चङकर भाग लिया नानी बाई का मायरा कथा वाचक सु.श्री मोनिका दीदी के द्वारा हुआ..आरती कर कथा प्रारंभ की गई एवं ग्रामवासियों ने कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कथा का शुभारंभ किया