रेहटी के प्रसिद्ध नर्मदा तट आवलीघाट में माँ नर्मदा जयंती महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। जहाँ महिलाओं और पुरुषों ने स्नान और दीप दान कर पुन्य लाभ कमाया। इस दौरान हजारो की संख्या में लोग पहुंचे। और जगह जगह लोगो ने हलवे का प्रसाद वितरित किया। आवलीघाट पर सबसे पहले मां नर्मदा की महा आरती की गई फिर आतिशबाजी के साथ श्रध्दालुओं ने दीप दान किया। आवलीघाट पर दीपदान के समय एक अलग नज़ारा देखने को मिला। जब पूरी नर्मदा नदी दीपों से झिलमिल चमक रही थी।