देवास में भले ही आए दिन हादसे हो रहे हों पर यहाँ बसों की रफ्तार पर कोई लगाम नहीं है। जिसके फलस्वरूप बुधवार को एक तेज रफ्तार बस ने महिला को कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्ची को भी गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार महिला अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने जा रही थी। तभी उसके साथ यह हादसा हुआ। वहीं महिला की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने बस में पथराव कर तोड़फोड़ कर दी। और मौके पर ही एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। गौरतलब है कि इंदौर उज्जैम और देवास रूट की बसें तेज रफ्तार सेशहर में चलती हैं। और अदिकतर हादसे इसी रूट पर होते हैं।