युवाओं को नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की हेराफेरी

नरसिंहपुर कोतवाली में पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह शख्स कोई और नहीं बल्की नरसिंहपुर का नटवर लाल है जो कई युवकों से नौकरी लगवा देने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ चुका है पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी यह इतना शातिर था कि जिला पंचायत कार्यालय की तरह आई कार्ड जॉइनिंग लेटर और कई तरह के आदेश हुबहू तैयार करके युवकों को ठग लेता था ऐसा ही इस बार ग्रामीण क्षेत्र के युवकों के साथ किया जिनसे रुपए लेकर जिला पंचायत में चपरासी और कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगवाने का वादा किया परंतु नौकरी नहीं मिलने पर युवकों द्वारा थाना कोतवाली नरसिंहपुर में इस बात की लिखित शिकायत कोतवाली में की गई जिस पर उच्च अधिकारी के मार्गदर्शन मे कोतवाली में पदस्त जवाज़ एवं होशियार आरक्षक आशिष मिश्रा, करन पटेल एवं संजय पांडे ने उसे चंद दिनों में पकड़ लिया ओर कार्रवाई करते हुए कोटवली पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर 420 ई का मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी है

(Visited 46 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT