गढ़ाकोटा के शासकीय महाविद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया
। इस दौरान सौ से ज्यादा पूर्व छात्र-छात्रा इस कार्यक्रम में शामिल हुए। विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत इस सम्मेलन का आयोजन किया गया था और यहां पर पढ़ाई कर चुके छात्र-छात्राओं को कॉलेज में बुलाकर सम्मानित किया गया। यही नहीं यहां पर आए छात्र छात्राओं ने इस मौके पर अपने गुरुजनों का भी सम्मान किया। पूर्व छात्र-छात्राओं ने मंच के माध्यम से अपने अपने अनुभवों को अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय परिवार में कार्यरत अध्यापक व कर्मचारी मौजूद थे।