इंदौर की लोकायुक्त टीम ने सेगांव के लेखापाल को 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। सेंगाव BEO ऑफिस में पदस्थ लेखापाल रामदास पाटीदार को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पाटीदार ने सेंगाव ब्लॉक में पदस्थ बाबू दीपक वर्मा से 2 माह के रुके वेतन को निकालने के लिए, रिश्वत के रूप में 6000 की मांग की थी जिसमें ₹2000 पहले दे दिए गए थे। 4000 रुपयो की अंतिम किस्त देते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त टीम में विजय चौधरी सुनील उईके आरक्षक आशीष चेतन पाटीदार शामिल थे।