पुलवामा की आतंकी घटना के विरोध में गंजबासौदा मैं कई जगह पर अलग-अलग प्रदर्शन हुए। गंजबासोदा के मालवा यूथ क्लब, एनएसयूआई और उसके साथ बाकी कई नागरिक संगठनों ने पाकिस्तान की कायराना हरकत पर रोष जताया। नगर के मीडिया कंप्यूटर कॉलेज मैं भी छात्र छात्राओं ने शहीदों को श्रद्धांजली दी। शमशाबाद के सभी अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने नगर के बाजार से मौन जुलूस निकालकर पुलवामा में शहीद वीर जवानों को बस स्टैंड पर जाकर श्रद्धांजलि दी एवं शोक सभा का आयोजन रखा और देश के प्रधानमंत्री से अपील की हमारे देश के वीर जवानों के खून का बदला लिया जाए।