देवास में दिनोदिन चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं पर प्रशासन अभी भी पिछली सरकार को ही हर घटना का दोषी ठहरा रहा है। हाल ही में देवास के एक मकान में चोरों ने सूने मकान पर हाथ साफ कर दिया। ये चोर रात में घर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और घर से 50 हजार की नगदी सहित लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार घर के मालिक किसी शादी में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे। जिसका फायदा चोरों ने उठाया। वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज जाँच शुरू कर दी है।