पुलवामा अटैक के बाद जहां एक तरफ पूरा देश आक्रोशित है वहीं भोपाल में कुछ काश्मीरी छात्र ऐसे हैं जो कि पाकिस्तान के पक्ष में बातें कर रहें हैं…..जी हां भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज के कुछ छात्रों ने कैंपस में भारत विरोधी नारे लगाए हैं और फेसबुक पर भारत विरोधी टिप्पणी भी की है….जिसके बाद शिकायत पर कॉलेज प्रबंधन ने कोलार थाने में शिकायत दर्ज कराई और दोषी छात्रों को सस्पेंड कर दिया. फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले को सायबर पुलिस को सौंप दिया है. जहां से इन छात्रों के सोशल एकाउंट की छानबीन की जा रही है….वहीं इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी कुछ कहने से बचते नजर आ रहे हैं…