बागमुगलिया इलाके में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे ये लोग गुंडों की हरकतों से परेशान और दहशत में हैं। कई दिनों से इलाके में रात में गुंडों की टोली घूमती है और सड़क के किनारे और घरों में खड़ी गाड़ियों के कांच फोड़ दिए जाते हैं। बीती रात भी 20-25 गाड़ियों के कांच इन गुंडों ने फोड़ दिये। पुलिस की गश्त का कोई अता पता नहीं और गुंडे बेखौफ अपने काम को अंजाम देते घूमते रहे। आप देख सकते हैं किस तरह गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है। स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ जमकर नाराजगी है।