विदिशा के पठारी नगर में मंगलवार को एक युवक के मोबाइल टॉवर पर चढ़ने से इलाके में हंगामा मच गया….युवक का नाम नरेश साहू बताया जा रहा है….जानकारी के मुताबिक नरेश के मकान का निर्माण चल रहा है जिसमें पास का रहने वाला अज्जू उस्ताद बाधा पैदा कर रहा है….जिसकी नरेश ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई….जिस कारण से आज नरेश टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा…खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और समझाइश दी