गंजबासौदा में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं… जिसका मुख्य कारण पुलिस का ढीला रवैया है….इसी कड़ी में नगर में शालिनी ज्वेलर्स नाम की दुकान से चोरों ने 1.5 लाख के माल पर हाथ साफ किया….चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई….दुकानदार अमुक सोनी ने बताया कि चोर पहले तो सोने चांदी का सामान देखते रहे और बातों में उलझा कर उन्होंने सोने की अंगूठियों पर हाथ साफ कर लिया दुकानदार के अनुसार माल की कीमत डेढ़ लाख बताई जा रही है.