MP के ADG राजेंद्र मिश्रा के पिता की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। मिश्रा जहां पिता के जीवित होने का दावा कर रहे हैं, वहीं डॉक्टर्स मिश्रा के पिता की मौत एक महीने पहले ही हो जाने का दावा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय में पदस्थ ADG राजेंद्र मिश्रा के पिता केएम मिश्रा को 13 जनवरी को भोपाल के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के बाद 14 जनवरी को डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद मिश्रा अपने पिता को लेकर अपने सरकारी बंगले में आ गए थे। तब से वे अपना पिता को जिंदा मानकर उनका देशी इलाज करवा रहे हैं। मीडिया में खबरें आने के बाद मिश्रा ने एक वीडियो जारी करके अपनी सफाई भी दी थी। मीडिया में खबरें आने के बाद गृहमंत्री बाला बच्चन के निर्देश पर डीजीपी वी के सिंह ने तीन अधिकारियों को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी वहीं मानवाधिकार आयोग ने भी डॉक्टरों की टीम भेजकर जांच करवाने के लिए कहा था लेकिन शनिवार को जब मेडिकल टीम मिश्रा के बंगले पहुंची तो मिश्रा ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया। अब देखना है कि मिश्रा के इस रुख के बाद सरकार, पुलिस विभाग और मानवाधिकार आयोग क्या एक्शन लेते हैं।